उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मनाई 50 वी स्वर्ण जंयती

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड स्थित गंगनहर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वी स्वर्ण जंयती मनाई । जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल के नेतृत्व में मोदी नगर अध्यक्ष अमित गोयल, महामंत्री निर्दोष खटाना एवं मुरादनगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता और दोनों विधानसभा के संगठन के सहयोग से दीप जलाकर स्वर्ण जयंती दीपोत्सव कर शुभारंभ किया । इस मौके पर लोनी इकाई मोदीनगर में मोबाइल एसोसिएशन, मुरादनगर में रेलवे रोड अध्यक्ष सुनील नागपाल व जीतपुर रावली रोड अध्यक्ष रमेश प्रधान की व्यापार मंडल की कार्यकारिणी टीम का गठन किया । संदीप सिंघल को नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष हाजी तौहीद आलम गंग नहर होटल वालो को बनाया गया । इस मौके पर विनोद जिंदल राधे किशन अरोड़ा, विनोद मिश्रा बालकिशन बंसल, राजेंद्र गोयल देवकी नंदन , वीरेंद्र त्यागी, भूषण स्टांप वाले, योगेश गर्ग हल्दीराम वाले, ब्रह्मदत्त गुप्ता , प्यारेलाल सक्सेना , सुरेश चंद शर्मा अरुण भटनागर, प्रेम चंद त्यागी , सत्यवीर सिंघल , हाजी शाकिर , मास्टर सुलेमान , हाजी इकबाल जी , डॉक्टर केशव त्यागी , सहित 40 व्यापारियों का सम्मान व्यापार मंडल की ओर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और जिला अध्यक्ष प्रितमलाल ने किया गया । मुख्य अतिथि विधायक मोदीनगर डॉ मंजू सिवाच एवं विधायक अजीत पाल त्यागी, थानाध्यक्ष सतीश कुमार, फारुख चौधरी, मोदीनगर के संरक्षक डॉ बबली गुर्जर, संदीप मोदी, नवीन जयसवाल , संजीव गर्ग, मुरादनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, ललित गोयल, विकास डागर ,दमयंती सिंह ,अक्षय सिंघल, सतीश जिंदल, सुनील सिंघल, आलोक मित्तल, सतीश गोयल, छोटे चौधरी, अब्दुल सलाम अंसारी असाक अली, गोपाल गुप्ता ,शुएब चौधरी, मनोज सेहरावत जी भी मौजूद थे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 101 दीप को गंग नहर में प्रवाहित किया और व्यापार मंडल के आगामी वर्ष में लगातार होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने मोदी नगर के नगर अध्यक्ष को जिले का वरिष्ठ महामंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरि कुमार वर्मा, ब्रह्मपाल यादव, संजय जैन , राकेश गुसाईं, पवन त्रिपाठी , सतीश अग्रवाल, डॉक्टर मुशर्रफ बेग, गाजियाबाद विधानसभा महासचिव प्रेमचंद तायल , जिला कोषाध्यक्ष सुशील मित्तल , निवाड़ी अध्यक्ष प्रदुमन गुप्ता सहित मोदीनगर एवं मुरादनगर से नितिन शर्मा ,लीलू ,अमित गर्ग ,जय भगवान सिंघल, संजय सिंघल नवीन सक्सेना, जगदीश मदान, अजय चौधरी, महेश कश्यप, विशाल शर्मा ,निर्देश बैंसला आदि पदाधिकारी और सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन