
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। राम सिंह महाविद्यालय नगला सिकंदर द्वारा नगला मुरली में एक दिवसीय एनएसएस शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
एनएसएस शिविर में छात्र छात्राओं ने साफ सफाई तथा मैदान में मिटटी डालकर समतलीकरण किया। इस अवसर पर योजना अधिकारी प्रोफ़ेसर सुभाष चन्द्र के निर्देशन में एनएसएस छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपी सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए श्रमदान की सराहना की। महाविद्यालय प्रबंधक डॉ. डीपी सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी छात्राओं को सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु जागरूक किया। इस मौके पर अंजलि मिश्रा, भारती सिंह, प्रेमलता शर्मा, मंजू सिंह, मुकेश कुमार, संदीप आदि मौजूद रहे।