लालन शेख के घर पहुंची सीआईडी की फॉरेंसिक टीम, अलग-अलग जगहों से नमूने किए एकत्र

बीरभूम (हि.स.)। बगटुई नरसंहार के मुख्य आरोपितों में से एक लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत की जांच को आगे बढ़ाते हुए राज्य की जांच एजेंसी सीआईडी की फॉरेंसिक टीम रविवार को बगटुई पहुंची। यहां उन्होंने लालन शेख के घर से नमूने एकत्रित किये।

सूत्रों के मुताबिक सीआईडी की फॉरेंसिक टीम दोपहर में लालन शेख के घर गया था। इस टीम में चार सदस्य शामिल थे। वे करीब दो घंटे तक लालन शेख के घर के अंदर रहे। पूरे घर की तलाशी ली और अलग-अलग जगहों से नमूने एकत्र किए। उन्होंने लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की। उसके बाद रेशमा बीबी ने सीआईडी की जांच प्रक्रिया पर भरोसा जताया। लालन शेख की मौत के लिए रेशमा बीबी ने फिर से सीबीआई को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि इस बार न्याय मिलने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पति सीबीआई की हिरासत में थे। सब खत्म हो गया। उन्होंने मुझे मेरे पति की मौत की खबर तक नहीं दी। खबर मिलने के बाद मैंने फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। मैंने न्याय पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। जांच सही तरीके से चल रही है। उम्मीद है कि इस बार लालन शेख की मौत की सच्चाई सामने आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन