राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन

भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर ! कस्बा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले पहली बार बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन से पहले बाल निकेतन स्कूल में बौद्धिक हुआ जिसमें मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजेश रहे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति के चरित्र निर्माण के साथ-साथ बालकों के संपूर्ण विकास के लिए भी समर्पित है बालक ही देश के भविष्य हैं इनके उचित विकास पर देश का भविष्य निर्भर करता है सभी बालक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में बाल निकेतन मोंटसरी स्कूल के मैदान में एकत्रित हुए बौद्धिक के बाद सैकड़ों बाल स्वयंसेवकों ने दंड को थामें घोष के साथ कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला पथ संचलन भव्य एवं अनुशासित निकाला गया पथ संचलन नगर के बाल निकेतन मांटेसरी स्कूल से शुरू होकर सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त हुआ नगर के सभी नागरिकों ने सड़क के किनारे खड़े होकर एवं अपने प्रतिष्ठानों पर नन्हे-मुन्ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत है अभिनंदन किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालकों के मानसिक शारीरिक एवं संस्कार युक्त चरित्र निर्माण में अपना योगदान कर रहा है सभी अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी को उचित ढंग से निर्वहन करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन