
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। सेवानिवृत हुए श्री सोबरन सिंह वरिष्ठ खंड अभियन्ता पावर का सेवानिर्वत समारोह में मैन्स यूनियन के पदाधिकारियो ने गिफ्ट देकर एव माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कर्मचारियों ने समारोह में पहुचकर मेंस यूनियन की और से शुभकामनायें दी एवं उनके दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की समारोह मे मेंस यूनियन के शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी.बलराम कैलाश चंद्र मनोज मीना विजेंद्र कुमार सरदार सिंह सुनील कुमार मुकेश कुमार सतीश कुमार सुरेश पार्टी,केपी सिंह.अमित पाल सिंह.धीरज कुमार. पुष्पेंद्र कुमार, उदय वीर सिंह विक्की शाह सभी यूनियन पधाधिकारी उपस्थित रहे।