डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में 10 दिवसीय समर कैंप का समापन

गाजियाबाद, शहर स्थित डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में पिछले 10 दिनों से चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया | पूरे समर कैंप के दौरान स्कूल के बच्चों के लिए कई मनोरंजक व क्रिएटिव एक्टिविटीज आयोजित हुई | बच्चों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ इन सभी गतिविधिओं में हिस्सा लिया और लुत्फ़ उठाने के साथ साथ काफी कुछ सीखा |
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी गर्मी की छुट्टियाँ होने के बाद डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में समर कैंप आयोजित हुआ | इसमें डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के साथ साथ अन्य स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया | इसे समर कैंप में करीब 60 बच्चों शामिल हुए | इस दौरान स्पोर्ट्स, कल्चरल, आर्ट व क्रिएटिव एक्टिविटी आयोजित हुईं | स्पोर्ट्स में बच्चों के लिए जहाँ बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और स्विमिंग जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं | वहीँ कल्चरल एक्टिविटीज में उन्होंने इंडियन व वेस्टर्न म्यूजिक पर डांस व सिंगिंग जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया | सभी प्रतिभागी बच्चों को कैंप में हिस्सा लेने के लिए सर्टिफिकेट भी दिए गये |
स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि समर कैंप बच्चों की गर्मी की छुट्टियों का सही इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर तरीका है | इसमें बच्चे अपने सालाना कोर्स से अलग अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं | बच्चे असीम प्रतिभा के धनी होते हैं और उन्हें उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को बहार निकालने के लिए ऐसे मौके देने की जरुरत होती है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें