(बजट 2023-24) भारत का केंद्रीय बजट आज, दुनिया की निगाहें

नई दिल्ली  (हि.स.)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज (बुधवार) लोकसभा में 2023-24 का आम (केंद्रीय) बजट पेश करेंगी। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इस साल का बजट बहुत मायने रखता है, क्योंकि देश में अप्रैल-मई 2024 में अगला लोकसभा चुनाव होना है। संसद में पूर्वाह्न 11 बजे वित्तमंत्री अपना संबोधन देंगी। इस बजट पर सारी दुनिया की निगाहें हैं।

संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 का साफ संकेत है कि मोदी सरकार आर्थिक सुधारों की बड़े उपायों पर काम कर रही है। इन सुधारों में उद्योग जगत को लाइसेंस और इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने पर खास जोर हो सकता है। इसमें प्रशासनिक सुधारों को लेकर कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण कदम भी शामिल हो सकते हैं। यह उपाय भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से निकालकर विकसित देशों की श्रेणी में रखने में मददगार साबित होंगे।

पिछले दो वर्ष के आम बजट की तरह ही यह भी पेपरलेस होगा। इस बजट पर सारी दुनिया की निगाह लगी हुई है। वित्तमंत्री के बजट भाषण का संसद टीवी और दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होगा। बजट का लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार भी बजट 2023-24 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा। केंद्र सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

लोग बजट मोबाइल ऐप पर जाकर भी इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह ऐप दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी भाषा में है। यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप को आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

वित्त राज्य मंत्री कराड ने मंदिर में की पूजा अर्चना

‘हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट’

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, बजट समाज के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. मोदी सरकार ने हमेशा देश की जनता के हित में काम किया है.

बजट पर सबकी नजरें

अब सबकी नजरें आज पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट पर है. ये बजट केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इस लिहाज से लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आम चुनाव से पहले इस बजट में सरकार लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए क्या तोहफा देने जा रही है? लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन स्कीम ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष हमलावर है. इन मुद्दों पर सरकार क्या नई चीजें लेकर आती है इस पर लोगों की नजरें टिकी हैं.