सूदखोरों की धमकी से परेशान, अब लगा रहा न्याय की गुहार

लखनऊ . राजधानी लखनऊ मैं एक शुद्ध खोरी को लेकर जमीन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है पीड़ित ने मोहनलाल गंज थाने में एक शिकायती पत्र देकर सूदखोरों पर कार्यवाही करने व जान माल की रक्षा करने का गुहार लगाया है.

जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाने के अंतर्गत रायपुर गांव के रहने वाले राजकुमार शर्मा ने गांव के ही तीन दबंग भाइयों परमहंस प्रमोद नन्हा पुत्र राधेलाल पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने मेरे बेटे को कुछ पैसे ब्याज पर दिए थे. लेकिन उन्हीं पैसों को अब यह बढ़ा चढ़ाकर लाखों की लेन दारी बता रहे हैं. बेटे के द्वारा ली गई रकम के बारे में पहले मुझे नहीं पता था लेकिन इन्होंने उसके लिए मेरी 25 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर रहे व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैंने पहले ही अपने पुत्र को गलत आचरण के चलते जमीन जा जात से बेदखल कर दिया है फिर भी यह लोग रकम के लिए मेरी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.और आये दिन धमकी दे रहे है.

इन्होंने मेरी बेटी को धमकी दिया है. अगर रकम नहीं दी तो तुम्हें उठा ले जाऊंगा और सूद समेत अपना ब्याज वापस करूंगा पीड़ित नहीं आ भी आरोप लगाया है कि आए दिन शराब पीकर यह लोग मेरे घर के सामने गाली गलौज करते हैं और धमकी देते हैं.