VIDEO : मैच के दौरान आपस में भिड़े अफगानिस्तान-पाक के क्रिकेट फैन्स, वजह है बड़ी दिलचस्प

सातवें नंबर के बल्लेबाज इमाद वसीम की नाजुक मौके पर खेली गयी नाबाद 49 रन की निर्णायक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की कड़ी चुनौती पर शनिवार को तीन विकेट की जीत से काबू पाते हुए आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। पाकिस्तान ने कसी हुयी गेंदबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान नौ विकेट पर 227 रन पर रोका लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में उसके पसीने छूट गए। पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 156 रन पर गंवा दिए थे लेकिन वसीम ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम की उम्मीदों को कायम रखने वाली जीत दिला दी। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाये। वसीम ने 54 गेंदों पर नाबाद 49 रन में पांच चौके लगाए।

इस बीच मैच के दौरान गज़ब का नज़ारा देखने को मिला जो अब तक नहीं देखा गया। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई। दोनों पड़ोसी देशों के दर्शकों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि हेडिंग्ले मैदान के सुरक्षाकर्मियों को बीच बचाव करना पड़ा। इस मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की  अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के समर्थकों के बीच तब लड़ाई हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर ‘जस्टिस फॉर बलूचिस्तान’ लिखा हुआ था ।

इसे देखने के बाद दोनों देश के समर्थक भड़क उठे और उनके बीच आपस में मार-पीट  होने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लीड्स क्रिकेट मैदान के सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया । फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । कुछ को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान से बाहर निकाल दिया है ।

https://twitter.com/anussaeed1/status/1144923425707843595

वहीं, इस मामले पर आईसीसी का कहना है कि प्रशासन की मदद से इस मामले की जांच की जाएगी और मामले के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईसीसी का कहना है कि हम किसी भी तरह से राजनीति का संदेश देने वाला प्लेटफॉर्म नहीं बनना चाहते हैं, हम दोबारा ऐसी घटना नहीं होने देंगे। बता दें कि इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से अफगानिस्तान टीम बाहर हो चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान ने कुल सात मैच खेले थे और उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें