- जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने डेढ़ बजे रात को खेत से बरामद की बच्चे की लाश पी एम के लिए भेजा
- ग्रामीणों की सूचना के बावजूद भी नही काटी गई लाईन अभी भी खेत मे पड़े नंगे तार मे दौड़ रहा है करंट हो सकती है फिर कोई बड़ी दुर्घटना और विधुत स्पर्धाघात ही मासूम की दर्दनाक मौत का कारण बना घर मे मचा कोहराम
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैया ने एक मासूम की जिंदगी पर काल बनकर उसे काल के गाल मे समा दिया।मृतक आठ वर्षीय मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वह रोज की तरह बकरी चराने घर के बगल खेत मे गया था जहाँ खेत मे टूटे पड़े तार मे बिजली का करंट दौड़ रहा था उसे क्या पता था कि जिस खेत वह जा रहा है वहाँ उसकी मौत पहले से ही उसका इंतजार कर रही है जैसे ही वह मासूम खेत मे अपना पैर रखा उसी विजली के नंगे तार मे चिपट कर पल भर मे दम तोड़ दिया।पर बिजली विभाग के मानवीय संवेदना रत्ती भर भी नही जागी तमाम सूचना के बावजूद भी विभागीय लोगो ने विधुत सप्लाई तक नही बंद की जिससे ग्रामीणों मे काफी रोष भी व्याप्त है।
जानकारी के मुताविक जरवल रोड के ग्राम बीबीपुर का मजरा चकपुरवा में सोमवार को एक आठ वर्षीय बालक संचित यादव पुत्र राजित राम उर्फ भौकाली यादव के बकरी चराते समय गायब होने की सूचना थाना जरवल रोड की पुलिस को दी गई जिस पर जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह तमाम पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहूंचकर आसपास के खेतो में तलाश की जाने लगी खोजबीन के दौरान मंगलवार को रात्रि डेढ़ बजे के करीब मैकू यादव के खेत मे बिजली के तार से चिपकी बच्चे की लाश बरामद हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजन बताते हैं कि सोमवार की शाम 6:00 बजे जब बालक घर नहीं लौटा तो इधर-उधर तलाश की जाने लगी बकरियां तो मिली लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई थी।
प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड बृजेंद्र पटेल व सी ओ भी मौके पर पहुँच गए ने बताया है कि बच्चे की मौत बिजली का करंट लगने से होना पाया गया है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा गए हैं वापस आने पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि खेत मे सोमवार को विधुत पोल से टूटे तार की सूचना देकर जानकारी भी दी थी उसके बावजूद भी विभागीय लोगो ने लाइन नही काटा मंगलवार को भी टूटे पड़े नंगे तार मे करंट दौड़ रहा था तार भी नही हटाया जा सका।
*प्रा.वि.चकपुरवा मे शोकसभा के बाद पीड़ित परिजनो से की टीचरों ने की भेट*
जरवल।सोमवार को बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर बीबीपुर के चकपुरवा स्थित प्रा.वि.के पाँचवी कक्षा के छात्र संचित की हुई विधुत स्पर्धागात से मौत को लेकर विधालय के इंचार्ज श्री ओम सहायक अध्यापक आस्था कुचिया व कोमल वर्मा ने इस ह्रदयविदारक घटना को लेकर विधालय मे शोक सभा कर मृतक छात्र के परिजनों से मिलकर उन्हे ढांढस भी बंधाया।