टीम इंडिया की इस 87 साल की  बुजुर्ग महिला फैन ने जीता दुनिया का दिल, कोहली को दिया जीत का आशीर्वाद

Image result for मैच में इमोशनल सीन : 87 साल की इस "बुजुर्ग महिला" ने चूम कर विराट को दिया जीत का आशीर्वाद

हिटमैन रोहित शर्मा (104 रन) के रिकार्ड शतक और उनकी लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिये 180 रन की जबरदस्त साझेदारी तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या (60 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (55 रन पर चार विकेट) की निर्णायक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बंगलादेश को मंगलववार को 28 रन से हराकर आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 50 ओवर में नौ विकेट पर 314 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद बंगलादेश की चुनौती को 48 ओवर में 286 रन पर थाम लिया। भारत की आठ मैचों में यह छठी जीत है और वह 13 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

इस बीच मंगलवार को खेले गए विश्व कप  मैच से एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही है  जिसने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया। ये  वायरल फोटो  एक बुजुर्ग महिला दर्शक की है जो टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने पहुंची थी। इन बुजुर्ग महिला क्रिकेट फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने कैमरामैन की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि अब उसने असल सुंदरता को कैप्चर किया है. इस सबके बीच सबसे खास बात मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और खिलाड़ी रोहित शर्मा इन उम्रदराज महिला फैन से मिलने पहुंचे। इन का नाम चारुलता पटेल है और उनकी उम्र 87 की है।

कोहली ने उनसे मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा,  ‘हमारे सभी प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए और विशेष रूप से चारुलता पटेल जी का धन्यवाद देना चाहूंगा। वह 87 की हैं और शायद सबसे ज्यादा भावुक और समर्पित प्रशंसकों में से एक हैं। ‘ बता दे विराट ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा भी इस बुजुर्ग महिला प्रशंसक से मिले।

ग्राउंड पर इमोशनल सीन, 87 साल की 'मां' ने चूम कर कोहली को दिया जीत का आशीर्वाद

क्रिकेट वर्ल्ड कप ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘एक खास फैन के साथ जीत का जश्न मनाते मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा।

विराट और रोहित शर्मा ने मैच के बाद जाकर उनका आशीर्वाद लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे प्यार से विराट के ऊपर हाथ फेर रहीं हैं और विराट उनकी व्हील चेयर के पास नीचे बैठकर उनसे बात कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाहर आकर मीडिया से बातचीत में चारूलता ने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

बता दें कि यह बुजुर्ग महिला प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही थीं। वह जिस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही थीं, उसने सभी को मुरीद बना लिया। इस खास प्रशंसक ने कहा कि भारत विश्व कप जीतेगा। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए. मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं।

ग्राउंड पर इमोशनल सीन, 87 साल की 'मां' ने चूम कर कोहली को दिया जीत का आशीर्वाद
कौन हैं चारुलता पटेल?

मैच के बाद चारुलता पटेल ने बताया कि ‘मैं भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में पैदा हुई. लेकिन मेरे बच्चे सरे काउंटी से खेले हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद है. लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं, इसलिए मुझे भारत से बहुत ज्यादा लगाव है. मुझे लगता है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. मैं 1983 में जब भारत वर्ल्ड चैम्पियन बना था, तब भी इंग्लैंड में ही थी. मैं शुरु में अफ्रीका में थी और तब से क्रिकेट देख रही हूं. काफी सालों से क्रिकेट पसंद है. जब नौकरी करती थी तो टीवी पर क्रिकेट देखती थी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद जब भी मौका मिलता है तो वे स्टेडियम आकर मैच देखती हूं.’

ग्राउंड पर इमोशनल सीन, 87 साल की 'मां' ने चूम कर कोहली को दिया जीत का आशीर्वाद

भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और 6 जुलाई को उसका सामना अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के साथ होगा।

भारत का यह लगातार तीसरा सेमीफाइनल है। उसने 2011 में खिताब जीता था जबकि 2015 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचा था।
बंगलादेश की आठ मैचों में यह चौथी हार है और इस विश्व कप में उसका सफर समाप्त समाप्त हो गया है। बंगलादेश का एक मैच बाकी है लेकिन उसकी उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। पांड्या ने 10 ओवर में 60 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर चार विकेट तथा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें