एक्शन मोड़ में योगी पुलिस : युवतियों का अपहरण कर सैक्स रैकेट चलाने वाले गैंग पर बड़ा प्रहार


दो महिलाओं सहित पांच पर गैंगस्टर
भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नगर पुलिस ने एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के निर्देशन में पांच लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल बताई जाती हैं। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान में थाना मझोला पुलिस द्वारा एसएचओ कमलेशकान्त वर्मा की तहरीर के आधार पर पांच लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लाई गई हैं। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया गत वर्ष मझोला पुलिस द्वारा एक सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया था। जिसमें छानबीन के दौरान पता चला मझोला पुलिस की गिरफ्त में आए यह पांचो लोग नावालिग युवतियों का अपहरण कर उनसे जबरदस्ती वेश्यावृत्ति का धंधा कराया करते थे। पकड़े गए इन अपराधियों की निशानदेही पर नावालिग युवतियों को भी बरामद किया गया था। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया अब नावालिग युवतियों का अपहरण कर उनसे गलत काम कराने वाले इन लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई हैं। जिसमें गैंगलीडर मझोला के जयंतीपुर निवासी रामअवतार जिला सम्भल चंदौसी के सराय खाम निवासी जाहिद हुसैन मझोला के जयंतीपुर निवासी आलीम अली थाना गलशहीद के इलाके मकबरा निवासी सोनू की बीवी मेहरूनिशा और जयंतीपुर निवासी शरीफ की बीवी आसमां शामिल हैं। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया सैक्स रैकेट चलाने वाले यह लोग नावालिग युवतियों का अपहरण कर उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने का काम भी किया करते थे। गत वर्ष इस गैंग के खुलासे के बाद एसएसपी हेमराज मीणा द्वारा पुलिस लाइन में पकड़े गए इन लोगों की जानकारी के लिए प्रेसवार्ता भी की थी । आला अधिकारियों के आदेश पर इन पांचों पर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब कोर्ट के आदेश पर इन सभी के खिलाफ अगली कार्यवाही कुर्की की होनी है।

पुलिस द्वारा एक साथ ठिकानों पर दी गई थी दविश
गत वर्ष सैक्स रैकेट चलाने वाले इस गिरोह की तलाश मझोला पुलिस द्वारा अलग अलग टीमों का गठन करते हुए एकसाथ बुद्धिविहार , मानसरोवर कालोनी , नया गांव व काशीराम नगर स्थित इनके ठिकानों पर दविश देते हुए गैंग की महिला सदस्यों सहित नावालिग युवतियों को इनके कब्जे से मुक्त कराया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें