शहजाद अंसारी
बिजनौर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्ग को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए पुरे प्रयास किये जायेंगे इसके लिए नगर के जिम्मेदार नागरिकों व संस्थाओं का पूरा सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सावन मास शुरू होते ही नगीना से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए नगीना थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोतवाल राजेश तिवारी ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह नगीना से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं जिसके लिए नगर की संस्थाओं बर्फानी सेवा समिति, जनहित सेवा समिति व गणमान्य नागरिकों का सहयोग लिया जाएगा। कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि नगीना से गुजरने वाले कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की जाएगी तथा श्री कृष्ण गौशाला, रामलीला बाग व पुरैनी में कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होने कहा कि कांवड़ियो को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी पालिका की ओर से सफाई, पथप्रकाश का पूरा इन्तज़ाम रहेगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर अपराध विनय कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान, मन्दिर कमेटी के हरिगोपाल, प्रभात चन्द गुप्ता, राजू ब्रेड वाले, भाजपा नेता गर्वित चौधरी, मनीष राणा एड्वोकेट, आलोक चौधरी, शेख इरशाद, सभासद सिद्दीक मुल्तानी, नफीस अहमद, शेख राशिद, आफताब अंसारी, सलीम पधान, अरशद प्रिंस, पूर्व प्रधान महेश राजपूत, महफूज सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।