विवेक काॅंलेज में श्रम कानून पर हुआ व्याख्यान


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
विवेक काॅंलेज बिजनौर के प्रबन्धन विभाग द्वारा श्रमिक एवं नियोक्ता पर आज एक व्याख्यान का अयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में सहायक श्रमायुक्त, बिजनौर कृष्ण कुमार गुप्ता ने, श्रमिकों एवं उद्योग से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों को बहुत ही विस्तृत एवं सरल रूप में प्रबन्धन विभाग के विद्यार्थीयों को समझाया।
उन्होने सामाजिक सुरक्षा, बोनस एवं भुगतान अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कृाि नियोजन, संविदा श्रम अधिनियम, बंधुआ श्रमिक, क्षतिपूर्ति अधिनियम, कर्मचारी भविय निधि तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं पर चर्चा की।
महाविद्यालय के चैयरमैन अमित गोयल ने कहा कि प्रबन्धन के विद्यार्थीयों को पाठयक्रम के अतिरिक्त सम्बंधि प्रत्येक विद्या की जानकारी का होना आवश्यक है। यह उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है। सचिव इं0 दीपक मित्तल ने बताया कि वर्तमान समय में तकनीक के उपयोग से श्रमिक अपने हितों की रक्षा कर सकता है। इससे न्याय की प्रक्रिया में तेजी आती है। महाविद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने श्रम कानूनों की जानकारी प्राप्त करने पर बल दिया। प्रबन्धन विभाग के प्राचार्य सर्वेश कुमार शीतल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रम कानूनों की आवश्यकता एवं नवीनीकरण के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन बी0बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्राओं शाना पटेल एवं वंशिका अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता हरजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, मोहित त्यागी, डाॅ0 रमीज इकबाल खान, रीतू चैहान, डाॅ शोभित रस्तोगी, दयानन्द ठाकुर, द्यूती त्यागी, सौरभ चैधरी, शिवानी, समीक्षा खुराना,रीना शर्मा, शिप्रा त्यागी,अफशा मलिक,प्रियांशु सहरावत,मुकुल चैहान, अंकुर, सलोनी आदि का योगदान रहा।