
–होली के मद्देनजर थाना फलावदा में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।फलावदा थाने पर होली के मद्देनजर आहूत शांति समिति की बैठक में सीओ मवाना आशीष कुमार व थाना प्रभारी मुनेश शर्मा ने कहा, सभ्रांत लोग अपने बच्चों की निगरानी करके उन्हें गुमराह होने से रोकें। सोशल मीडिया से युवा वर्ग भटक रहा है। पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर दिखेगी।
स्थानीय थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ आशीष कुमार ने क्षेत्रवासियों से कहा, होली का पर्व शांति व भाईचारे से मनाए। किसी बात को तूल नहीं देना चाहिए। पुलिस जन सहयोग के बिना अपराध पर अंकुश नहीं लगा सकती। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा ने बच्चों को सोशल मीडिया व पुराने फोन खरीदने से बचाने का आह्वान अभिभावकों से किया। अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल बैग और मोबाइल समय-समय पर चेक अवश्य करें। बच्चों को खेलकूद गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करते रहें। बैठक में पूर्व चेयरमैन सैयद मैराजुद्दीन, कांग्रेस नेता सैयद रिहान, पूर्व चेयरमैन शफीक मिर्जा, सैयद ईसा, अशोक, ग्राम प्रधानपति बातनौर शुजाऊदीन मलिक, प्रीतम सिंह, पूर्व प्रधानपति बातनौर नायब हुसैन, महलका ग्राम प्रधान असलम कुरैशी, प्रधान मनोज, कल्लू मंसूरी आदि काफी लोग मौजूद रहें।