भास्कर समाचार सेवा
इटावा। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान राजस्व वसूली ट्रांसफार्मरों पर कनेक्शन उपभोक्ताओं से अधिक लोड अनुरक्षण कार्य आदि को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाए हुए हैं। जसवंतनगर में अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने अभियान चलाया।
अधीक्षण अभियंता के साथ अधिशासी अभियंता वितरण क्षेत्र तीन के राजीव कालरा व अधिशासी अभियंता टेस्ट पवन गुप्ता आदि विद्युत विभाग के अधिकारी टीमों को लीड कर अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के घर- घर जाकर जल्द से जल्द बिल भुगतान के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्यथा की स्थिति में कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अभियान के दौरान अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों का उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को कतई परेशान करना नहीं है लेकिन यदि बिल जमा नहीं होंगे तो निर्बाध बिजली नहीं मिल पाएगी और मजबूरन छापेमारी करनी पड़ेगी। यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या है तो हम लोगों से संपर्क कर सकता है। बिजली विभाग की टीम बस अड्डा, कटरा बुलाकीदास, फक्कड़पुरा, बड़ा चौराहा, श्री कृष्ण बाजार, गुलाबबाड़ी आदि मोहल्लों में गई थी।विद्युत उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया कि अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर, कटे कनेक्शन चेक किए गए। अधिक बकायेदार 10 कनेक्शन काटे गए और 10 से 50 हजार के बकाया उपभोक्ताओं से संपर्क कर जल्द भुगतान अन्यथा कनेक्शन काटकर उचित कार्रवाई और कुछ उपभोक्ताओं से राजस्व वसूला गया। अभियान में विजिलेंस निरीक्षक मनोज कुमार, जेई सत्येंद्र सिंह, टीजीटू राजकुमार, ड्राइवर सत्येंद्र कुमार, लाइनमैन पप्पू समेत कई बिजली कर्मी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान
देश, बड़ी खबर