तापमान बढना आम के बौर के लिए नुकसान दायक

भास्कर समाचार सेवा इटावा। सर्द मौसम के बाद फरवरी में मौसम गर्म हो गया है। इधर आम में बौर आ गया है हालांकि यह बौर समय पर आए हैं लेकिन तापमान बढना बौर के लिए नुकसानदायक है। तपिश बढ़ने आम के बौर में भुनगा का खतरा अधिक रहता है। इससे आम के उत्पादन पर असर पडेगा।
फरवरी में तापमान बढ गया है। चटक धूप से दिन में गर्मी पड़ने लगी है। आम के पेडों में बौर भी आ गया है। चाहे देशी हो या कलमी आम सभी पेडों पर बौर खूब दिख रहा है। जनता कालेज बकेवर के कृषि वैज्ञानिक डा ए के पांडेय कहते हैं कि आमतौर पर फरवरी में ही बौर आ जाता है। इस बार भी फरवरी में मौसम मुफीद होने पर आम में बौर आ गया है। बकेवर, लखना,लवेदी क्षेत्र में आम के पेड अधिक हैं।
उन्होंने बताया कि तापमान में वृद्धि से भुनगा कीट लगने की अधिक आशंका रहती है। ऐसे में यदि मौसम अधिक गर्म होगा तो भुनगा का अक्रमण बौर पर हो सकता है। अगर भुनगा रोग लगने का डर है। तो पेडों की सतत निगरानी करें अगर 10 से 12 के झुंड में भुनगा दिखाई दें तो तत्काल बीज भंडार से दबा लेकर छिडकाब करना आवश्यक है। इससे भुनगा खत्म हो जाता है। इससे बौर का नुकसान बचता है। और आम का उत्पादन बढता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें