
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।साहू जैन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का एक दिवसीय विशेष शिविर का चतुर्थ दिन ग्राम तातारपुर लालू गायत्री शक्तिपीठ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार राजपूत के निर्देशन में संपन्न हुआ । शिविर का चतुर्थ अंतिम दिवस नशा मुक्ति जागरूकता दिवस के रुप में मनाया गया । प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एन. पी. सिंह ने कहा कि युवा नशे के आदी हो रहे हैं , जागरूकता ही नशा प्रवृत्ति को रोकने का जरिया है । गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक डॉ. दीपक कुमार ने नशीली दवाओं समेत अन्य मादक पदार्थों के सेवन और दुरुपयोग की रोकथाम की सलाह दी । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार राजपूत के निर्देशन में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयं सेविकाओं ने नशामुक्ति के नारे लगाते हुए आसपास के लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी । कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार राजपूत के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं को युवाओं को नशे से दूर रहने के खिलाफ और लोगों को जागरूक करने की स्वयंसेविका सुनैना वर्मा ने शपथ दिलाई । इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने नशा मुक्ति पोस्टर बनाकर लोगों को जागरुक किया । रैली में यासमीन , कामिनी , दीप्ति , अंशु , मंतशा , आयुषी , प्रिंसी , मुस्कान , निशू , चारू , दिव्या , आस्था , ईशा पाल , संजना , साक्षी , प्रिया , शिवानी , प्रियंका , अक्षी , सिंधु , सुजाता , निधि , निशा , वंशिका , शहजादी आदि स्वयंसेविकाए उपस्थित रही। डॉ. गुरप्रीत सिंह , डॉ. सूर्यकांत भारती , डॉ. जाह्नवी , आशुतोष त्रिपाठी , डॉ मोनिका सागर , आनंदिता बोस आदि ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया ।
