सुल्तानपुर : नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर। नशे में धुत कार सवारों ने शहर के अति व्यस्ततम इलाका बसड्डे पर अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार से बसड्डे के पास रोड के किनारे खड़ी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी । विरोध करने पर नशे में धुत कार सवारों ने मोटर साइकिल के मालिक से गाली-गलौज किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी । शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार सवारों को कोतवाली ले आई । नशे में धुत होकर कार चलाने वालों में एक की पहचान आलोक सिंह के रूप में हुई ,जो अपने को विकास भवन का बाबू बता रहा है । बड़े-बड़े नेताओं से पहुंच होने की धमकी दे रहा है और उसके साथ में मौजूद दो युवक भी है नशे में धुत थे ।

खबरों के अनुसार बस अड्डा स्थित मधुबन स्वीट हाउस के बगल दुकान पर सामान ले रहे संदीप यादव ने अपनी पल्सर मोटर साइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर सामान लेने चले गये । उसी समय नशे में धुत लोगों ने स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या- यूपी 32 जीपी-0435 को तेजी व अनियंत्रित ढंग से चलाते हुए पहले डिवाइडर में मारी टक्कर और उसके बाद संदीप यादव की मोटर साइकिल में मारी टक्कर मार दी । कार की टक्कर से संदीप यादव की बाइक हुई क्षतिग्रस्त हो गई ।

कार इतनी तेज गति से चल रही थी कि आस-पास खड़े लोगो की किसी तरह जान बची । पीड़ित संदीप यादव ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत तीनों लोगों को कोतवाली ले गई और कार को भी कब्जे में ले लिया । नशे में धुत विकास भवन के बाबू के इस कारनामे की वजह से लोगो का सड़क पर चलना हुआ दूभर हो गया है । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस नशे में धुत लोगो का मेडिकल परीक्षण करा रही है । उसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें