राजस्थान में रविवार को मिले 183 नए संक्रमित, पढ़े अभी-अभी आई ये ताजा रिपोर्ट

जयपुर (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में अब कमी आ रही है। प्रदेश में रविवार को 183 नए संक्रमित मिले जबकि कोरोना से होने वाली मौतों में राहत रही। प्रदेश में रविवार को 323 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले कम होकर अब 2690 रह गए।

चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में रविवार को 4963 सेम्पल्स की जांच की गई। इसमें 183 लोगों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में रविवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 46, उदयपुर में 34, अजमेर में 19, बीकानेर में 14, पाली में 13, बांसवाड़ा में 11, जोधपुर में 10, सीकर में आठ, नागौर में छह, भरतपुर में पांच, अलवर, सिरोही और श्रीगंगानगर में तीन-तीन, बाड़मेर एवं जैसलमेर में दो-दो, चूरू, झालावाड़, राजसमंद और दौसा में एक-एक नया संक्रमित मिला।

प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतें थमने से आमजन राहत महसूस कर रहा है। प्रदेश में रविवार को विभिन्न जिलों में 323 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर अब 2690 रह गए।