गुजरात उपचुनाव : भाजपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस के पूर्व विधायक को भी मिला टिकट

Alphesh Thakor

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात विधान सभा उपचुनाव के लिए सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार रात कर दी है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ठाकोर समुदाय के प्रमुख चेहरे अल्पेश ठाकोर को उनकी पारंपरिक सीट राधनपुर से टिकट दिया गया है। थराद से जीवरजीभाई जगतभाई पटेल, खेरालू से अजमलभाई वालाजी ठाकोर, बयाद सीट से धवईसिह नरेंद्रसिहं, मराईवाड़ी से जगदीशभाई पटेल तथा लुनावाडा से जिग्नेशभाई सेवक को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे और इसी ही दिन दो राज्य हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। 24 अक्टूबर को दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ सभी उपचुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।