गुजरात 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 64.22 फीसदी परिणाम, 11 फीसदी अधिक परिणाम के साथ छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ा

-सूरत जिला में सर्वाधिक 76.45, दाहोद का 40.75 फीसदी

अहमदाबाद (हि.स.)। गुजरात सेकेन्डरी एंड हायर सेकेन्डरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) की मार्च, 2023 में आयोजित कक्षा 10वीं (एसएससी) और संस्कृत प्रथमा परीक्षा परिणाम गुरुवार सुबह जीएसईबी की वेबसाइट पर घोषित की गई। परिणाम वाट्सएप पर भी विद्यार्थियों को भेजे गए। परिणाम में छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। करीब 11 फीसदी परिणाम छात्राओं का छात्रों से अधिक आया है।

10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 741411 नियमित परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 734898 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम 64.22 फीसदी बना। रिपीटर परीक्षार्थी के रूप में 165690 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 158623 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 27446 परीक्षार्थी सफल हुए जो कि 17.30 फीसदी परिणाम दर्ज हुआ है। निजी परीक्षार्थी के रूप में 16745 परीक्षार्थियों में से 14635 ने परीक्षा दी। इनमें से 1915 का प्रमाणपत्र बना जो कि 13.09 फीसदी है।

राज्य में कुंभारिया केन्द्र बना अव्वल

10वीं बोर्ड की परीक्षा में बनासकांठा जिले के कुंभारिया केन्द्र का सर्वाधिक 95.92 फीसदी आया है। वहीं जिले की बात करें तो सूरत इसमें अव्वल रहा, जहां 76.45 फीसदी परिणाम आया है। सबसे कम परिणाम नर्मदा जिले के उतावली केन्द्र का 11.94 फीसदी आया है। वहीं जिले में सबसे कम परिणाम दाहोद का 40.75 फीसदी आया है।

शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले स्कूलों की संख्या राज्य में 272 है। वहीं 30 फीसदी से कम परिणाम लाने वाले स्कूलों की संख्या 1084 है। शून्य परिणाम वाले स्कूलों की संख्या भी 157 दर्ज की गई है। ए़ ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 6111 है, जबकि ए2 ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 44480, बी1ग्रेड 86611, बी2 ग्रेड 127652, सी1 ग्रेड 139248, सी2 ग्रेड 67373, ई1 ग्रेड 3412 आया है। इसके अलावा नियमित छात्रों का परिणाम 59.58 फीसदी और नियमित छात्राओं का परिणाम 70.62 फीसदी आया है।

सिंधी भाषा माध्यम में शत-प्रतिशत परिणाम

गुजरात में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 माध्यमों (भाषाओं) में ली गई। इसमें सबसे बेहतर परिणाम सिंधी भाषा का 100 फीसदी है। इसके अलावा उड़िया 90.77 फीसदी, अंग्रेजी 81.90 फीसदी, मराठी 70.95 फीसदी, उर्दू 69.10 फीसदी, हिंदी 64.66 फीसदी और गुजराती 62.11 फीसदी आया है। परिणाम जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, शिक्षा मंत्री डॉ कुबेर डिंडोर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विषयवार यह रहा परिणाम

विषयवार परिणाम देखें तो सबसे अच्छा परिणाम अंग्रेजी एफएल में 95 फीसदी आया है। इसके अलावा गुजराती एफएल में 84.60, हिंदी एफएल में 89.78 फीसदी, सोशल साइंस में 86.77 फीसदी, साइंस में 67.72 फीसदी, स्टैन्डर्ड मैथ्स में 94.99 फीसदी, गुजराती एसएल में 89.73, हिंदी एसएल में 87.34, अंग्रेजी एसएल में 85.21, संस्कृत एसएल में 90.89 और बेसिक मैथ्स में 70.49 फीसदी परिणाम आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें