
पूरी मुस्तैदी से सबूत जुटाने में लगी है एसआईटी
अयोध्या।नगर के सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत मामले में 29 सेकेंड का एक नया वीडियो सामने आया है।जिससे छात्रा की मौत की मिस्ट्री को सुलझाने में अहम माना जा रहा हैसीसीटीवी की फुटेज में छात्रा के गिरने के बाद दौड़कर एक व्यक्ति आता है। और वह उसे कंधे पर उठा कर ले जाता है। पीछे-पीछे एक लेडीज भी दौड़कर आती है। दोनों छात्रा को ले जाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा कि ये दोनों गार्ड और स्कूल में काम करने वाली महिला है। एसआईटी ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे से रात तीन बजे तक स्कूल में जांच किया। पूरी जांच के दौरान छात्रा के परिजन भी मौजूद रहे। SIT ने स्कूल में घटना के दिन मौजूद 20 स्टाफ और छात्रों के भी बयान लिए। इस दौरान पता चला कि छात्र जिस जगह पर गिरी थी। वहां से खून के धब्बे एक स्टाफ ने पानी से साफ किया था। सूत्रों का कहना है कि छात्रा के मोबाइल फोन से भी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।सनबीम स्कूल में कैंट कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह स्कूल की छत से गिरकर घायल होने के बाद मौत हो गई थी।
मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल के मैनेजर बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया, गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट, हत्या, साक्ष्य छिपाने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मैनेजर बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया, गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।टीम को लीड कर रहे सीओ सिटी के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम सोमवार अपराह्न तीन बजे सनबीम स्कूल पहुंची। उनके साथ छात्रा के परिजन भी मौजूद रहे। एसआईटी ने रात तीन बजे तक वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया और एक-एक बिंदु पर बारीकी से छानबीन की। परिजनों की मौजूदगी में नए सिरे से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिंगर प्रिंट का भी मिलान किया।सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने स्कूल के सेकेंड फ्लोर से वारदात के 15 घंटे बाद छात्रा का मोबाइल और चश्मा बरामद किया था। उस समय सेकेंड फ्लोर पर मिट्टी भी मिली थी, जो किसी जूते के निशान के थे। एसआईटी जांच के दौरान इन पहलुओं पर भी गहना से जांच की गई। अब माना जा रहा कि इस प्रकरण को सुलझाने में एसआईटी को मोबाइल की काफी मदद मिलेगी। जिसमें जांच टीम को कई सवालों के जबाब भी मिल मिलने की आशा हैं।
एसआईटी के अधिकारी अभी इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में स्कूल के मेन गेट से लेकर प्रिंसिपल ऑफिस तक छात्रा की एंट्री करने, वहां से निकलने, नीचे गिरने, वहां से उठाने आदि के सभी फुटेज फिर से खंगाले गए। वॉइस रिकॉर्डिंग भी सुनकर उसमें से अर्थ निकालने का प्रयास किया गया। साथ ही लिए गए फिंगर प्रिंट का मिलान भी कराया गया।स्कूल के सभी मंजिलों पर विशेषज्ञों के साथ जाकर जांच टीम ने कुछ नमूने भी जुटाए और छानबीन की। एसआईटी ने इन बिंदुओं पर भी जांच किया कि कहीं छात्रा को स्कूल बुलाना स्कूल प्रशासन की साजिश तो नहीं थी। इसके अलावा प्रिंसिपल से 39 मिनट क्या बात हुई। अंतिम छह मिनट में क्या हुआ। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान छात्रा के परिजन भी हैं। घटनास्थल और परिसर का निरीक्षण किया गया। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जा सकता है।
सनबीन स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में मंगलवार का दिन काफी अहम साबित हो सकता है। स्लाइड्स की जांच रिपोर्ट भी आ सकती है। वहीं महानगर लखनऊ के लैब विशेषज्ञ भी मामले की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी सीन रिक्रिएट कर सकती है। फिलहाल पुलिस काफी गुपचुप रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है।