पश्चिम बंगाल में 604 बूथों पर आज दोबारा होगा मतदान, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का फैसला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा एवं अहम फैसला किया है। इसके मुताबिक बंगाल के 604 बूथों पर फिर से मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। दरअसल, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं। बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बंगाल में पंचायत चुनाव दोबारा कराने की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने कई बूथों को चिह्नित करते हुए सोमवार को दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है। इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। ये चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।

चुनावी हिंसा पर रिपोर्ट सौंपने दिल्ली पहुंचे राज्यपाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल चुनावी हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है।