अब सबूत भी हैं, फिर भी बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ?

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधकर कहा कि उन्हें जेल में होना चाहिए, संसद में नहीं।

मालीवाल ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने पर दिल्ली पुलिस और केंद्र पर भी सवाल उठाए। मालीवाल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बृजभूषण सिंह एक बड़े राजनेता हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बीच भारत के शीर्ष पहलवान उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक महीने तक सड़कों पर बैठे रहे। वे चीखते रहे, चिल्लाते रहे… दिल्ली पुलिस से सिंह को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने पहलवानों को शर्मिंदा किया। लेकिन अब, दिल्ली पुलिस ने अदालत में सिंह के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए हैं। मैं दिल्ली पुलिस से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने भाजपा नेता सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया, जबकि उन्हें पता था कि वह पहलवानों का यौन उत्पीड़न करता है? मालीवाल ने कहा कि केंद्र को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।