जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) को आपात स्थिति में लैंड करना पड़ा है. इस हेलीकॉप्टर में भारतीय सेना की नॉर्दन कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी सवार थे. ऐसा बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित है.
बता दें कि 15 सितंबर को नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (General Officer Commanding-in-Chief, Northern Command, Lt General Ranbir Singh) ने भी एलओसी (LoC) का दौरा किया था.
सुंदरबनी सेक्टर की अग्रिम चौकियों तक पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल सिंह
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Lt General Ranbir Singh) ने राजौरी (Rajouri) के सुंदरबनी सेक्टर (Sunderbani Sector) की अग्रिम चौकियों (forward posts) का दौरा किया और मौके का जायजा लिया. नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने कहा कि सीमा (border) पार बड़ी संख्या में ऐसे नेता हैं, जो पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोगों को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पीओके के लोगों को एलओसी (LoC) के करीब आने के लिए ढाल की तरह उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि हम अपनी जांचने की प्रवृत्ति और सक्रिय अप्रोच से दुश्मन पर नैतिक बढ़त प्राप्त करने में सक्षम हैं. एलओसी से हो रही घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है.