आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। मां के इस खास दिन पर बेटी आलिया भट्ट ने भी एक खास तस्वीर के साथ उन्हें विश किया है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो उनके बचपन की है। इस थ्रोबैक तस्वीर में आलिया सोनी की गोदी में बैठी हुई हैं। उनकी उम्र लगभग 1 या 2 साल की होगी। इस फोटो में सोनी आलिया को बड़े प्यार से देख रही हैं और आलिया कैमरे की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं।
फोटो के साथ आलिया ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाली, समझदार, सुन्दर, स्पेशल इंसान को शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां।मुझे दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया, हैप्पी बर्थडे मां’। आलिया की फोटो पर दिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर सोनी राज़दान को जन्मदिन की बधाई दी है।
आलिया अपनी मां के कतने करीब हैं ये बात तो सभी जानते हैं। सोनाी राज़दान के साथ आलिया अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में आलिया की शादी की एक खबर वायरल हुई थी जिसपर सोनी ने कमेंट कर इन सारी खबरों को अफवाह बाताया था।