उमा भारती ने सरकार बनाने के लिए BJP को समर्थन दिए जाने पर उठाए ये सवाल…..

 पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने हरियाणा (Haryana) में सरकार बनाने के लिए सिरसा से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) द्वारा भाजपा (BJP) को समर्थन दिए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने पार्टी को गीतिका शर्मा खुदकुशी कांड (Geetika Sharma suicide Case) की याद दिलाई और कहा कि अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है, जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी. उन्‍होंने यहां तक कहा कि गोपाल कांडा का चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता.

उमा भारती ने ट्विटर पर अपनी बात लिखते हुए कहा कि ‘मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है. अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है, जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है.’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं. मैं भाजपा से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है.’

उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ़-सुथरी ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.

Leave a Comment