बिजली कटौती से खफा ग्रामवासी
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के गांव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में साफ तौर पर ग्राम वासियों ने बिजली विभाग और विजिलेंस टीम को धमकी देते हुए कहा कि जहां ताबड़तोड़ तरीके से बिजली कटौती हो रही है और विजिलेंस की टीम उगाई कर रही है । अगर कोई भी विजिलेंस का अधिकारी या कर्मचारी गांव में घुसता है तो उसे गांव में पकड़ कर बैठा लो और जमकर पिटाई कर दो, विजिलेंस इंस्पेक्टर को जब ऑडियो बिजली घर पर मौजूद एक बिजली कर्मचारी मनोज कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई तो विजिलेंस के इंस्पेक्टर ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। विजिलेंस के इंस्पेक्टर मनोहर सिंह का आरोप है कि उनके मोबाइल नंबर पर बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा अपने सीयूजी नंबर से एक ऑडियो भेजी गई। ऑडियो सुनने पर उसमें साफ तौर पर बोला जा रहा है कि अगर गांव में कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी या कर्मचारी या विजिलेंस की टीम छापेमारी करती है या तो उन्हें मौके पर ही पकड़ कर बैठा लो और मुझे सूचना दे दो, यानी कि धमकी भरी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विजिलेंस की टीम को अपनी जान का खतरा भी मंडराने लगा है और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला भी सामने आ सकता है। इस लिहाज से सभी बिजली कर्मचारियों को अब डर सताने लगा है। जिसको लेकर इस मामले में मसूरी थाने में एक लिखित में शिकायत पत्र दिया गया है और ऑडियो में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज के लिए भी बोला गया है। जिससे कि बिजली विभाग के कर्मचारियों में जो डर और भय का माहौल है। उसे खत्म किया जा सके और आरोपी को कानूनी रूप से सजा मिल सके। हालांकि ऑडियो क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है। एसीपी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विजिलेंस के इंस्पेक्टर मनोहर सिंह की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ऑडियो क्षेत्र में वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर विजिलेंस के स्पेक्टर की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है