लोकसभा में उठा भारतीय न्यूज वेबसाइट को चीन से फंडिंग का मुद्दा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली, (हि.स.)। लोकसभा में सोमवार को भारतीय न्यूज वेबसाइट को चीन से मिली फंडिंग का मुद्दा उठा। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा की कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू होने पर इसका मुद्दा उठाया। इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा कार्यवाही की शुरुआत होते ही दुबे ने अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स में चीनी फंडिंग को लेकर छपे लेख का मुद्दा उठाया। दूबे ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को चीन से फंडिंग हो रही है। ईडी ने अपनी जांच में इसका खुलासा किया। इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।