
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नजीबाबाद बिजनौर मार्ग पर कबाड़ी वाला के पास कार और बाइक की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
आसू पुत्र बलवीर सिंह, नकुल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम ढाकी हुसैनपुर व रिंकू पुत्र तेजपाल ग्राम चौगावा निवासी ग्राम चौगावां से किसी कार्य हेतु अपनी अपाचे बाइक up 20 GM 6454 से नजीबाबाद जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक संपर्क मार्ग से हाईवे पर आई नजीबाबाद की दिशा से आ रही कार
नजीबाबाद बिजनौर मार्ग कबाड़ी वाला के पास हुआ हादसा बाइक और कार मे हुयी टक्कर बाइक पर तीन लोग सवार थेसे भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की एक टांग पूरी तरह बेकार हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जाब्ता गंज चौकी इंचार्ज विकास कुमार साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर मे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार Uk 07bq2169 के चालक शहरान पुत्र तहसीन निवासी मोहल्ला संतोमालन नजीबाबाद ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन कार का टायर फटने के कारण भाग नहीं सका। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपनी कस्टडी में लेकर थाने में खड़ा कर दिया।