पीलीभीत : मकान बेचने के नाम पर युवक को बंधक बनाकर पीटा, पीड़ित ने की SP से शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक व्यक्ति ने मकान खरीद के मामले में लाखों रुपए लूटने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिला रायबरेली के मोहल्ला कतेहर 06 मलिक मऊ आईमा थाना रायबरेली के रहने वाले छत्रपाल ने पुलिस अधीक्षक को भेजे प्रार्थना पत्र में मकान बिक्री के नाम पर 8 लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में छत्रपाल ने कहा है कि वह पीलीभीत में एक मकान खरीदना चाहता था। इस सिलसिले में उसकी मुलाकात राजेंद्र पुत्र राम भरोसे निवासी खपरैल गोटिया थाना कोतवाली से हुई। राजेंद्र ने अपना मकान बिक्री करने की बात कही और 12 लाख रूपए कीमत मांगी। उसके बाद रुपए सौ के स्टांप पेपर पर लिखा पड़ी के बाद तीन लाख रुपए बयाना के तौर पर दे दिया गया।

आरोप है कि इस दौरान छत्रपाल रजिस्ट्री कराने के समय से पहले पीलीभीत पहुंच गया और उसके पास आठ लाख रुपए मौजूद थे, राजेंद्र कुमार इस बीच छत्रपाल को घर ले जाकर शिवम कुमार, रवि कुमार और राजेंद्र की पत्नी के अलावा तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर के अंदर बंधक बनाकर रुपए लूट लिए। आरोप है कि छत्रपाल को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया, लेकिन फायर में सो जाने से छत्रपाल की जान बच सकी।

इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और छत्रपाल ने 112 पर फोन किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने छत्रपाल की एक ना सुनी। पीड़ित ने मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें