लावड़ के युवक की मोदीनगर में निर्मम हत्या ।

मोदीनगर थाने में मृतक के पिता ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

भास्कर समाचार सेवा।

लावड़। मोदीनगर में होटल पर काम कर रहे लावड़ के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई! युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज में हो गई पहचान। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए युवक के परिजनों को मोदीनगर बुलाया और पहचान कराई हालांकि बाद में युवक के परिजनों ने फुटेज में आए आरोपियों को नामजद करते हुए थाने पर कराई रिपोर्ट दर्ज,। उधर युवक की हत्या के बाद कस्बा लावड़ में गमगीन माहौल छा गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
बताया जाता है कि कस्बा लावड़ के मोहल्ला मनिहारान निवासी अय्यूब का पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ कल्लू मोदीनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था मोदीनगर पुलिस के अनुसार कल्लू का कुछ दिन पूर्व रेस्टोरेंट में निकीत गुर्जर से विवाद हो गया था इसके बाद मामला निपट गया लेकिन रंजिश के चलते निकित ने अपने साथियों के साथ दो दिन पूर्व कल्लू की गले में धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंक दिया। पुलिस को नाले में शव होने की सूचना मिली तो आनन फानन में पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पहचान करने के लिए मृतक के परिवार को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मचा कोहराम परिजन मोदीनगर पहुंचे तो उन्होंने मृतक की पहचान कल्लू के रूप में की। हालांकि बाद में मृतक के पिता ने नामजद करते हुए मोदीनगर थाने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है मोदीनगर पुलिस का कहना है कि मामले को दर्ज किया जा रहा है पुराने विवाद के चलते कल्लू की हत्या की गई है।मृतक का परिवार आर्थिक स्थिति में बहुत कमजोर है। मृतक समेत 6 भाई है और तीन बहन है कल्लू परिवार में दूसरे नंबर का था जो रेस्टोरेंट में काम करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन कल्लू की मौत के बाद परिवार को झंझोर कर रख दिया है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है देर रात मृतक के घर पर लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा।

मोदीनगर थाना प्रभारी सुभाषचन्द्र पांडेय ने बताया कि मृतक कल्लू के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा कायम कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की धर पकड़ की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें