भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात/बिजनौर ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात में अपनी मां का इलाज करने गई युवती के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कंपाउंडर ने छेड़छाड़ की। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती अपनी बीमार मां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आई थी। रात्रि लगभग 10:00 बजे चिकित्सक ने उसकी माता के लिए इंजेक्शन लिख कर दिया। अरोप है कि जब युवती इंजेक्शन लेने गई तब वहां मौजूद कंपाउंडर जीवन कुमार उसे इंजेक्शन दिलाने के बहाने कमरे में ले गया तथा युवती को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
युवती शोर मचाते हुए भाग गई। इस दौरान युवती ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाया।
मंगलवार को युवती ने आरोपी जीवन कुमार के विरुद्ध तहरीर दी।युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ तथा जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को आग से बचाएगा आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर
महाकुंभ 2025, देश