सीतापुर डीएम से मिले नैमिषारण्य के साधु-संत

सीतापुर। नैमिषारण्य में तीर्थ नगरी के अंदर से प्रस्तावित बाईपास मार्ग परिवर्तन के लिए आज 84 कोसीय परिक्रमा समिति नैमिषारण्य, संत समाज, सभासदों व स्थानीय नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र डीएम सीतापुर अनुज कुमार सिंह को सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से साधु-संतों ने मुख्यमंत्री व डीएम से मांग की है कि पर्यटन विभाग द्वारा राही पर्यटक आवास के पास से माँ ललिता देवी मंदिर मार्ग पर बाईपास मार्ग प्रस्तावित है। प्रस्तावित बाईपास मार्ग पर पहला आश्रम, चारधाम मंदिर सहित कई प्राचीन मंदिर, साधु संतों के आश्रम व व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित है और ये मार्ग ललिता देवी मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर निकलता है जिससे ट्रैफिक की समस्या पर कोई खास अंतर नहीं पड़ेगा।

बाईपास मार्ग परिवर्तन के लिए सीएम व डीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा

वहीं अगर यही मार्ग लखनऊ रोड स्थित ग्राम बीबीपुर से भानपुर-अटवा होते हुए सीतापुर-हरदोई मार्ग से जोड़ दिया जाएगा तो न केवल इस मार्ग पर भविष्य में कई रोजगार का सृजन हो सकेगा बल्कि जाम की समस्या से भी राहत मिल जाएगी और लखनऊ से आने वाले वाहन सीधे सीतापुर हरदोई रोड पर जा सकेंगे। वहीं सीतापुर हरदोई रोड से आने वाले वाहन सीधे लखनऊ रोड पर जा सकेंगे। साथ ही उपरोक्त बाईपास मार्ग भी ललिता देवी मंदिर से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अतः पहले से प्रस्तावित बाईपास मार्ग को निरस्त कर बीबीपुर से अटवा मार्ग को बाईपास के रूप में चिन्हित कर विकसित किया जाए।

इस अवसर पर पहला आश्रम महंत व 84 कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष महंत नन्हकू दास, बनगढ़ महंत व 84 कोसीय परिक्रमा समिति सचिव संतोष दास खाकी, चक्रतीर्थ पुजारी राज नारायण पांडेय, विवेक शास्त्री सहित कई सन्त-महंत मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें