
डीएम, एसपी ने किया नैमिष तीर्थ में निरीक्षण
नैमिशारण गेसट हाउस में की अफसरों के साथ बैठक
एक अक्टूबर को आस सकते हैं सीएम योगी
हेलीपैड पर जाकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीतापुर। सीएम योगी के 1 अक्टूबर को नैमिषारण्य तीर्थ के संभावित कार्यक्रम को लेकर देर शाम डीएम अनुज कुमार सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा ने तीर्थ में विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित नैमिषारण्य तीर्थ के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम, एसपी सबसे पहले व्यास आश्रम ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क किनारे ग्राउंड का निरीक्षण किया। उसके बाद डीएम का काफिला राही पर्यटक आवास पहुँचा। यहां उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करने के बाद गायत्री पीठ हॉल का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में डीएम का काफिला ललिता देवी मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने पंचप्रयाग का निरीक्षण करने के बाद ललिता देवी मंदिर से चक्रतीर्थं तक पैदल रोड मार्च किया। इसके बाद तीर्थ पर अधिकारियों से वार्ता करने के बाद डीएम, एसपी हनुमान गढ़ी पहुँचे।
यहां उन्होंने हनुमान गढ़ी कथा प्रांगण स्थल का निरीक्षण करने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट मीटिंग हॉल में अधिकारियों व बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी, हनुमान गढ़ी से पवनदास, चक्रतीर्थं पुजारी राजनारायण पांडेय, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री सहित तीर्थ के संत महंतों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सभी अधिकाीरी हेलीपैड पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम रामभरत तिवारी, दोनों एडिशनल एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान तीर्थ में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करते वक्त डीएम एसपी मीडिया कर्मियों के सवालों से बचते नजर आये। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ ही चर्चा की। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों, संत-महंतों के साथ बैठक की।
हरिओम अवस्थी-सीतापुर