फतेहपुर : सवेरा अभियान के तहत 26 हज़ार बुजुर्गों के सम्मान का ध्यान रखेगी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बुजुर्गों की सुरक्षा और समस्या के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘सवेरा’ योजना बुजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों को अब पुलिस हेल्प के लिए थाने चौकी के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि पुलिस घर बैठे उनकी मदद करेगी। सवेरा योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग घर बैठे भी डायल 112 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधी मदद की जरूरत होती है तो संबंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर उस बुजुर्ग को सहायता पहुंचाने का कार्य करेगी। फ़तेहपुर जिले में अब तक करीब 26 हज़ार सीनियर सिटीजन सवेरा में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। थाना पुलिस व पीआरवी 112 के पुलिस कर्मी घर-घर व चौराहों पर जाकर योजना के बारे में जागरूक करते हुए जानकारी दे रहे हैं ताकि इस योजना में अधिक से अधिक बुजुर्गों को जोड़कर उन्हें त्वरित मदद उपलब्ध कराई जा सके। 

इस बाबत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जनपद में 60 वर्ष या उससे ऊपर उम्र के पुरुष व महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, जनपदीय पुलिस सवेरा अभियान के तहत कर रही है और यह मुख्यालय के निर्देशानुसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

अब तक इस योजना में 26 हज़ार से ऊपर लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। हमारे पीआरवी के जवान व थाना पुलिस संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को कर रहे है। इसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस उनका कुशलक्षेम पूछेगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बुजुर्गों की हर सम्भव मदद करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें