बॉलिवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी आगामी फिल्म ‘इंदू की जवानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है| एक्ट्रेस ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के द्वारा दी है। उन्होंने अपने को-स्टार आदित्य सील, मल्लिका दुआ और क्रू मेंबर के साथ केक काटते हुए स्टोरी में तस्वीरें शेयर की हैं।
इंदू की जवानी में कियारा इंदू गुप्ता की भूमिका में नजर आएंगी, जो कि गाज़ियाबाद की एक दबंग लड़की है। अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की कहानी आज के दौर की है और यह काफी प्यारा किरदार है व हंसाने वाला किरदार रहेगा है। बता दें कि फिल्म के सेट पर कियारा आडवाणी की मां भी पहुंची थीं। कियारा ने अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि फिल्म के सेट पर आज का सबसे अच्छा विजिटर! इंदू की जवानी के वर्ल्ड में स्वागत है।
यह फिल्म को डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता की हैं| इसकी रिलीज़ डेट 5 जून, 2020 हो सकती है। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल-भूलैया’ 2 में नजर आएंगी। वहीं, वह अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ और ‘लक्ष्मी बम’ में भी दिखाई देंगी।