मकान में खोल रखी थी जिस्म की दुकान, जब पुलिस ने देखी लडकियों की हालत….

फतेहाबाद । रतिया स्थित रामनगर कालोनी में बड़ी नहर के पास एक मकान में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर छह युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार कर वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि रतिया में फतेहाबाद रोड स्थित एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा होता है। यहां दूसरे राज्यों से भी लड़कियां लाई जाती हैं और यहां से उन्हें अलग-अलग जगह सप्लाई किया जाता है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात उस मकान पर छापा मारा। सूचना सही थी। मौके से छह लड़कियां और चार युवक हिरासत में लिए गए। ये सभी सेक्स रैकेट में शामिल थे। डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment