9 दिन से लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग हार गई मासूम’, इसके साथ भी प्रियंका जैसी हैवानियत

लखनऊ । प्रदेश के जनपद संभल में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाई ​गई किशोरी ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही किशोरी की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई थी।

नखासा थाना क्षेत्र के कस्बे में 21 नवम्बर को रात साढ़े आठ बजे दुष्कर्म के बाद किशोरी को उसके पड़ोसी युवक जीशान ने जिंदा जलाया था। जिस वक्त उसे किरासन डालकर जलाया जा रहा था उसी वक्त किशोरी की मां घटनास्थल पर आ गई थी और उसने आरोपित युवक पर डंडा से हमला किया था। इसके बाद युवक भाग गया। किशोरी को अस्पताल ले जाया गया फिर हालत बेहद गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आरोपित को वारदात की रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।

सत्तर प्रतिशत से अधिक जली अवस्था में होने के कारण किशोरी की हालत लगातार गम्भीर बनी हुई थी और वह आईसीयू में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही थी और शनिवार को आखिर वह जिन्दगी की लड़ाई हार गई।

संभल के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया कि आरोपित को उसी दिन धर दबोचा गया था। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। अब मौत के बाद उस पर हत्या समेत अन्य धारा भी जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही मुकदमे को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किशोरी की मौत की खबर मिलने पर पीड़ित परिवार के सदस्य दिल्ली रवाना हो गए, जहां पोस्टर्मटम के बाद उन्हें शव सौंपने की प्रक्रिया होगी। परिवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें