हैदराबाद गैंगरेप को लेकर पीएम मोदी को स्वाति मालिवाल ने लिखा…पत्र

महिला सुरक्षा को लेकर स्वाति मालिवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, ‘’मोदी जी को पत्. मैं आमरण अनशन करूंगी जब तक वो अपने वादे पूरा न करते. देश में पुलिस के संसाधन जवाबदेही बढाई जाए और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं. दिल्ली पुलिस को 66,000 पुलिसकर्मी तुरंत दिए जाएं और 45 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट दिल्ली में स्थापित हों दोषी को हर हाल में और तुरंत सज़ा दो.’’

स्वाति मालिवाल ने आज सुबह ट्वीट करके कहा है, ‘’चाहे कुछ हो जाए, पुलिस और केंद्र कितनी भी कोशिश कर ले. मेरा आमरण अनशन हर हाल में जारी रहेगा. जब तक केंद्र पूरे देश के लिए ऐसा सिस्टम नहीं बनाती कि रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फांसी हो, तब तक मैं नही उठूंगी. पहले राजघाट और फिर सीधे जंतर मंतर जा रही हूं. जय हिंद.’’

राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा है कि हैदराबाद जैसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं. सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रही है. हम इसे लेकर चिंतित हैं. आज सदन में भी चर्चा के लिए इस मुद्दे को रखा जाएगा.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल जंतर-मंतर पहुंच गई हैं. वह यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए आमरण अनशन कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र एक चिट्ठी भी लिखी है.

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और जलाकर उसकी हत्या करने के बाद से देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. संसद से लेकर सड़क तक महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर अनशन पर हैं. इस संबंध में स्वाति मालिवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

Leave a Comment