सिटीजन अमेंडमेंट बिल (कैब) के विरोध में सोमवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की कोशिश की। थाना हसनगंज पुलिस ने नदवा कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया। इसके बाद छात्रों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। उपद्रव के चलते कॉलेज के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
सोमवार की सुबह करीब नौ बजे नदवा कॉलेज के छात्र सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे। कुछ शिक्षकों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कालेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली। इस पर छात्र और उग्र हो उठे। कॉलेज के भीतर से पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। उनका लक्ष्य पुलिस के जवान थे। घंटे भर से ज्यादा पत्थरबाजी होती रही और पुलिस अपना बचाव करती नजर आई।
मौके पर पहुंचें जिलाधिकारी अभिषेक ने बताया कि नदवा कॉलेज के बाहर उपद्रव कर रहे छात्रों को शांत करा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। नदवा कॉलेज प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है। पर्याप्त पुलिस बल मौके पर तैनात है। एसएसपी भी मौजूद हैं। किसी भी हाल में स्थिति बिगड़ने नहीं दी जाएगी।