
टीवी एक्टर कुशाल पंजाबी का 37 वर्ष की आयु में हुआ निधन. उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. कुशाल कई हिंदी फिल्म और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकें हैं. उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर करण वीर बोहरा ने दी. करण ने कुशल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. मैं अभी भी तुम्हारे निधन से इनकार कर रहा हूं. मुझे पता है कि आप एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन यह अथाह है. जिस तरह से तुमने अपने जीवन को आगे बढ़ाया यह मुझे कई और तरीकों से ज्यादा प्रेरित करता है. लेकिन मुझे क्या पता था.
मिली जानकारी के अनुसार कुशाल एक साल से डिप्रेशन में जी रहे थे जस वजह से उन्होंने आत्महत्या की.
https://www.instagram.com/p/B6jSjkHAUBt/?utm_source=ig_embed
करणवीर ने आगे लिखा- तुम्हारा मुस्कराहता हुआ चेहरा डांस, फिटनेस, ऑफ-रोड बाकिंग और फादरहुड से ऊपर था. तुम्हारा खुशमिजाज स्वभाव, गर्मजोशी, जो इतनी सरलता थी. मैं तुम्हे बहुत याद करुंगा. कुश्लानी. आप हमेशा एक ऐसे व्यक्ति को याद करेंगे जो एक पूर्ण जीवन जीता था. बता दें, कुशाल जॉन अब्राहम के साथ दे दना दान गोआल और रितिक रोशन के साथ लक्ष्य में काम कर चुके हैं.