कसरत की शुरुआत में होता हैं ‘मसल पेन’, इस तरह पाए आराम

आज के समय में स्वस्थ सेहत के लिए जरूरी हिन् स्वस्थ दिनचर्या और उसके लिए सबसे जरूरी होता हैं वर्कआउट करना। वर्कआउट का असर आपकी मांसपेशियों पर पड़ता है जिस वजह से इनमें दर्द की शिकायत पनपती हैं और असहनीय पीड़ा होती हैं। मांसपेशियों का यह दर्द 12 से 24 घंटों में पता चलता है और 2 से 3 दिन तक रहता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से मांसपेशियों में होने वाले दर्द से राहत मिलती हो। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

Health tips,health tips in hindi,muscle pain,workout causes muscle pain,relief from muscle pain ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, मांसपेशियों में दर्द, वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द से राहत के उपाय

स्ट्रेच

आप जब भी वर्कआउट खत्म करते हैं, तो उसके बाद स्ट्रेचिंग करना न भूलें। वर्कआउट के दौरान मसल फाइबर्स छोटे हो जाते हैं। लेकिन, स्ट्रेचिंग से इनमें फर्क पड़ता है और बाद में दर्द कम जाता है।

गतिविधि जारी रखें

काफी दिन बाद वर्कआउट कर रहे हैं या पहली बार वर्कआउट कर रहे हैं तो मांसपेशियों में दर्द की वजह से जिम जाना ना छोड़ें। अगर अचानक से गतिविधि करना छोड़ देंगे तो सूजन और दर्द बढ़ सकता है। अपने ट्रेनर से मसल सोरनेस के उपाय पूछें, उसके बाद सारा दर्द दूर हो जाएगा।

Health tips,health tips in hindi,muscle pain,workout causes muscle pain,relief from muscle pain ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, मांसपेशियों में दर्द, वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द से राहत के उपाय

डाइट

बात कुछ भी हो हमेशा हेल्दी डाइट खाने की सलाह जरूर दी जाती है। हेल्दी प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स खाने से मसल टिशूज जल्दी ठीक होते हैं। आप प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं क्योंकि इससे अमीनो एसिड बनते हैं, वह मसल्स को रिकवर करते हैं और मजबूत बनाते हैं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड्स खाएं

जब मांसपेशियों के टिश्यूज़ ब्रेक होते हैं, तो उस जगह पर दर्द भी होता है और सूजन भी आ जाती है। इसे कम करने के लिए वो खाएं जिनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स मौजूद हों, जैसे फिश, मीट, फ्लेक्स, एवोकैडो, अखरोट।