कंगना छुट्टियां मनाने पहुंची अपने होमटाउन, बहन ने शेयर किए ये तस्वीरें

बॉलिवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस वक्त वह काम से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन में समय बिता रही हैं. अभिनेत्री ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया वर्ष मनाने के लिए काम से ब्रेक से लिया है. नए साल की शरुआत कंगना अपनी परिवार वालो के साथ करना चाहती हैं.

रंगोली चंदेल अपनी बहन कंगना रनौत के बारे में उनके फैंस को सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं. आखिरी बार उन्होंने क्रिसमस की तस्वीरें शेयर की हैं. शनिवार को रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस छुटि्टयों का फुल इंजॉय करते दिखाई दे रही हैं और वह बर्फ पर मस्ती कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने ट्रैकिंग का विडियो भी शेयर किया हैं. इस वीडियो को उनके फैंस ने काफी पसंद किया हैं.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1210905125478289409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1210905125478289409&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkangana-is-enjoying-vacation-in-her-hometown-shared-her-sister-pictures-sc87-nu-1343495-1.html

अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ 24 जनवरी को रिलीज होगी. डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म ऋचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. ऐक्ट्रेस की यह फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1210897662834143232?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1210897662834143232&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkangana-is-enjoying-vacation-in-her-hometown-shared-her-sister-pictures-sc87-nu-1343495-1.html

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1210897109370601478?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1210897109370601478&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkangana-is-enjoying-vacation-in-her-hometown-shared-her-sister-pictures-sc87-nu-1343495-1.html