महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को हो सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक राकांपा नेता ने बताया है कि इसमें अजित पवार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। 28 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो मंत्रियों ने शपथ ली थी। करीब 15 दिन बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया था। अब माना जा रहा है कि करीब एक महीने बाद सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
बता दे कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों के नाम हैं जिनको अहम मंत्रालय मिलने वाला है. एनसीपी के अजित पवार, दिलीप वालसे पटेल, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, प्राजक्त तनपुरे, दत्तात्रेय भरणे, अदिती तटकरे, और संजय बनसोडे कैबिनेट में शामिल होंगे. ये सभी विधायक मंत्री बनेंगे.
वहीं कांग्रेस के भी कई विधायकों के नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. जिन्हें अहम मंत्रालय मिल सकता है. अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, विश्वजीत कदम, के सी पाडवी, यशोमती ठाकूर और असलम शेख मंत्री बनेंगे. एनसीपी के धनंजय मुंडे को वित्त मंत्रालय मिल सकता है. जबकि एनसीपी के जयंत पाटिल को सिंचाई मंत्रालय दी जा सकती है. जबकि छगन भुजबल को ग्रामीण विकास मंत्रालय की बागडोर मिल सकती है.
फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा 6 मंत्री हैं. शपथ ग्रहण समारोह यहां विधान भवन में आयोजित किए जाने की संभावना है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, राकांपा के जयंत पाटिल और छगन भुजबल 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ शपथ ले चुके हैं. तीनों दलों के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री होंगे. वहीं राकांपा (एनसीपी) के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे.
शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात के बाद चर्चा
मंत्रिपरिषद के विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को सह्याद्री अतिथि गृह में लगभग एक घंटे चर्चा की। राकांपा के सूत्रों ने बताया कि बैठक में सहयोगी पार्टी कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था। हालांकि, एक स्थानीय मराठी चैनल द्वारा बैठक के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता और गृहमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद विस्तार के बारे में आधिकारिक सूचना देंगे।
पवार ने कहा था- शपथ के बुलावे का इंतजार कर रहे
इससे पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पत्रकारों को कहा था कि हम भी उस समय का इंतजार कर रहे हैं, जब हमारे सहयोगियों को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। राकांपा के मंत्रियों की सूची तैयार किए जाने के सवाल पर पवार ने कहा था कि पार्टी किसी भी चीज को अंतिम रूप देने में अधिक समय नहीं लेती है।
दो बार उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं अजित पवार
अजित पवार दो बार पृथ्वीराज चव्हाण के शासन में उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। हालांकि, साढ़े तीन दिन के कार्यकाल में वे पदभार ग्रहण नहीं कर सके थे। बाद में हुई राजनीतिक उठापटक के बीच उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।