खुलेआम तेजाब बेचने को लेकर दीपिका किया सोशल एक्सपेरिमेंट, दिल दहला देने वाला रिजल्ट आया सामने

दीपिका पादुकोण ने लगभग 2 साल के बाद अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छपाक’ से नए साल में वापसी की है. आप सभी जानते हैं कि फिल्म की कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मेस्सी ने दीपिका के किरदार मालती के प्रेमी की भूमिक निभाई है. ऐसे में फिल्म में अगर एक चीज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है,  तो वो है ‘अगर एसिड बिकता नहीं तो फिकता नहीं’. आज एक्ट्रेस और उनकी टीम ने देश में एसिड की बिक्री की जांच के लिए एक प्रयोग का वीडियो शेयर किया है.

दीपिका द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप टीम से अलग-अलग सदस्यों को एसिड की बिक्री की जांच करते हुए देखेंगे. जब सभी टीम के मेंबर्स अपने बदले हुए अवतार में एसिड लेने जाते हैं, तब उनसे वैध आईडी प्रूफ के लिए कुछ जगहों पर पूछा जाता है. जबकि कुछ जगहों पर बड़ी आसानी से एसिड मिल जाता है और वह भी हाई कोर्ट द्वारा दी गयी गाइडलाइन की अनदेखी  करते हुए. यह देख दीपिका वीडियो में बेहद शॉक नजर आती हैं. कार में बैठी दीपिका मेंबर्स को मॉनिटर और वॉकी-टॉकी से कनेक्टेड नजर आ रही हैं.