
Kiara Advani-Sidharth Baby Girl: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर खुशियों की दस्तक हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टार कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है. माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और परिवार इस नए आगमन से बेहद खुश है. मुंबई के रिलायंस अस्पताल में कियारा ने सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) के जरिए बेटी को जन्म दिया. हालांकि अभी तक कपल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस और इंडस्ट्री में बधाइयों का तांता लग गया है.
फरवरी में दी थी खुशखबरी
फरवरी 2025 में सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की थी कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर साझा की थी जिसमें दोनों ने बेबी सॉक्स पकड़े हुए थे और कैप्शन लिखा था, “The greatest gift of our lives… Coming soon.’ यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी थीं.
शेरशाह से शुरू हुई लव स्टोरी, जैसलमेर में रचाई शादी
सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, लेकिन दोनों के बीच नज़दीकियां फिल्म शेरशाह के सेट पर बढ़ीं। इस फिल्म ने ना सिर्फ दोनों को पर्दे पर एक किया, बल्कि असल ज़िंदगी में भी उनका रिश्ता मजबूत हो गया. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार या खंडन नहीं किया. 7 फरवरी 2023 को उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में एक भव्य और निजी समारोह में शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
जहां एक ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर कियारा आडवाणी के पास भी बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. कियारा की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ है, जो यशराज की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी मानी जा रही है. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. सूत्रों के मुताबिक, कियारा ने पहले रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘डॉन 3’ साइन की थी, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी.