अक्षय की इस फिल्म पर लगी ‘120 करोड़ी’ की मुहर…और खास प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

फिल्म निर्माताओं के लिए बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित निवेश की गारंटी बन चुके अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी अगली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये मिलेंगे या नहीं, ये तो बाद की बात है लेकिन जिस फिल्म को लेकर इस मोटी रकम की सुगबुगाहट शुरू हुई, उस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो गया है। ये फिल्म है अतरंगी रे और फिल्म जीरो के बाद निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग एक मार्च से शुरू होने जा रही है।