मिड-डे मील के भगौने में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत, रसोइया गिरफ्तार

मीरजापुर । लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव में मिड-डे-मील के भगोने में गिरकर आंचल की मौत के बाद परिजनों की मांग पर रसोइया को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृत बच्ची के परिजनों ने मंगलवार की सुबह विद्यालय को घेर लिया तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। जिलाधिकारी सुशील पटेल ने विद्यालय को बंद कराने का निर्देश दे दिया और स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। तभी मृत लड़की के पिता भगीरथ ने रोते-रोते डीएम के पैर पकड़ लिए। डीएम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत दिलाने की बात कही है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया है।

शिक्षामित्रों को जुटा बचाने में जुटा महकमा

सोमवार को विद्यालय परिसर में छह रसोइया और छह शिक्षक होने के बावजूद जिस स्थान पर भोजन बनाकर रखा हुआ था, वहां पर कोई भी शिक्षक अथवा शिक्षामित्र मौजूद नहीं था। हालांकि घटना होने के बाद शोरगुल सुनकर तत्काल सहायक अध्यापक नवनीत वर्मा मौके पर पहुंचे और बालिका को बचाने में जुटे लेकिन विद्यालय के चार शिक्षामित्र ममता, सुसु, गायत्री, कविता कोई भी वहां पर उपस्थित नहीं था। अब शिक्षामित्रों को बचाने में मकहमा जुटा हुआ है।

मेन्यू से नहीं बना था विद्यालय में भोजन, प्रधानाध्यापक छुट्टी पर

घटना के दिन सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक छुट्टी पर थे। घटना के दौरान सबसे बड़ी बात तो यह सामने आई कि मेन्यू के हिसाब से सोमवार को रोटी और सब्जी बनना चाहिए था लेकिन सब्जी और चावल बना था। इसी सब्जी चावल को खाने के लिए नन्हीं आंचल पहुंची तो काल के गाल में समा गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक